Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को गुड न्यूज, ₹500 करोड़ का मिला ऑर्डर, 2 साल में 151% रिटर्न | Zee Business

 

Defence PSU Stocks: घरेलू शेयर बाजार सोमवार (7 अक्टूबर) को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में गिरावट के बीच नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) को एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग को सरकारी डिफेंस कंपनी को 500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा कि नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है. Defence PSU ने कहा कि उसे ईएमआई शेल्टर, एंटिग्रेडेट एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम्स नोड्स के लिए एएमसी (AMC), गन सिस्टम्स के अपग्रेड/पुर्जे, रडार के पुर्जे, कम्युनिकेशन सिस्टम्स आदि शामिल हैं. इन ऑर्डर्स को मिलाकर, चालू वित्त वर्ष में BEL के कुल ऑर्डर अब 7,689 करोड़ रुपये हो गए हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top