CG Power & Industrial Solutions share: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 7 अक्टूबर को 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.56 फीसदी की बढ़त के साथ 758.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, फर्म ने कहा कि उसने रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) कंपोनेंट्स बिजनेस को 36 मिलियन डॉलर में खरीदने के लिए समझौता किया है। इस कदम के साथ कंपनी ने सेमीकंडक्टर डिजाइन बिजनेस में एंट्री कर ली है। इस खबर के बीच शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है।
CG Power को इस डील से क्या होगा फायदा?
जापान स्थित Renesas के RF कंपोनेंट बिजनेस ने 2023 में 56 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया। समझौते के तहत सीजी पावर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, इक्विपमेंट, इन्वेंट्री और चुनिंदा कर्मचारियों का अधिग्रहण करेगी, जिससे कंपनी को RF कंपोनेंट डिजाइन और मार्केटिंग में एक्सपर्टाइज बढ़ाने में मदद मिलेगी। आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) ऑपरेशन के मैनेजमेंट के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया गया है। अधिग्रहण लगभग 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
CG Power के अध्यक्ष ने डील पर क्या कहा?
अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष वेल्लयन सुब्बैया ने कहा, “दुनिया भर में सेमीकंडक्टर डिजाइनरों की एक बड़ी संख्या भारतीय हैं। इस अधिग्रहण के माध्यम से हमारा लक्ष्य सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और डेवलपमेंट स्पेस में भारत की मौजूदगी को बढ़ाना है, जिसे हाई-ग्रोथ और हाई-प्रॉफिटेबिलिटी वाला सेक्टर माना जाता है।”
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने FY25 की पहली तिमाही में 241.24 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। एक साल पहले की समान अवधि में शुद्ध लाभ 203.84 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,260.67 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,896.15 करोड़ रुपये थी।
CG Power के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 68 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 83 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 5,626 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।