ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की ओर से अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के तिमाही नतीजों में उछाल देखने को मिला है। सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1.21 प्रतिशत बढ़कर 68.19 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 67.37 करोड़ रुपये रहा था।
इनकम बढ़ी
ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन इनकम मार्च तिमाही में 1.36 प्रतिशत बढ़कर 888.02 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 876.03 करोड़ रुपये थी। ओसीएल का कुल खर्च मार्च तिमाही में मामूली बढ़कर 785.52 करोड़ रुपये रहा।
नेट प्रॉफिट
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1.66 प्रतिशत बढ़कर 895.53 करोड़ रुपये रही। पूरे बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 42.37 प्रतिशत बढ़कर 174.85 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 122.81 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष में ओसीएल की कुल इनकम 8.5 प्रतिशत बढ़कर 3,200.60 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 150 प्रतिशत यानी 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की।
शेयर में तेजी
Orient Cement के शेयर प्राइज में भी तेजी देखने को मिली है। 30 अप्रैल को शेयर में 3.05 रुपये (1.39%) की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर ने 222.80 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 293.75 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 120.45 रुपये है। 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इसके साथ ही एक साल में शेयर की ओर से 77% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।