Adani Power Q4 results: अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पावर ने आज 1 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 48 फीसदी गिरकर 2,737 करोड़ रुपये पर आ गया है। पावर कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 5243 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। हालांकि, पिछली दिसंबर तिमाही की तुलना में नेट प्रॉफिट फ्लैट रहा। 30 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 2.87 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 612.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
अदाणी पावर का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10,242.06 करोड़ रुपये से 30 फीसदी बढ़कर 13,363.69 करोड़ रुपये हो गया। 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं।