Tata Motors Share Price: बीते कुछ दिनों से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर बिकवाली मोड में हैं। शुक्रवार को लगातार 17वें कारोबारी दिन यह शेयर 1,000 रुपये से नीचे बंद हुआ। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। एक एक्सपर्ट का अनुमान है कि शेयर में अभी और गिरावट आएगी। वहीं, कुछ एक्सपर्ट यह मानते हैं कि शेयर एक बार फिर रिकवरी मोड में आएगा।
अभी क्या है कीमत
शुक्रवार को टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर 930.70 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर आखिरी बार 10 सितंबर, 2024 को बीएसई पर 1,000 रुपये से ऊपर 1035.45 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा स्तर पर शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 20% नीचे है। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर 30 जुलाई, 2024 को 1179.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। 9 अक्टूबर, 2023 को टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 613.80 रुपये पर आ गए थे। यह मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक एक साल में 52% चढ़ गया है और तीन साल में 173% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बिजनेस टुडे की खबर में वैश्विक ब्रोकरेज यूबीएस ने टाटा मोटर्स के शेयर को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 825 रुपये का टारगेट दिया है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट शेयर को लेकर बुलिश भी हैं। ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने अपना टारगेट प्राइस 1175 रुपये पर अपरिवर्तित रखा है। यस सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर ऐड रेटिंग दी है। इसकी कीमत का लक्ष्य 1,240 रुपये रखा गया है। चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने शॉर्ट टर्म में स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- शॉर्ट टर्म टारगेट 1120 रुपये से 1200 रुपये की सीमा में हैं। इन स्तरों पर रखना फायदेमंद साबित हो सकता है।
घरेलू वाहन बिक्री सितंबर में 15% घटी
टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक समेत कुल 41,063 यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री की जो सितंबर, 2023 के 44,809 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत कम है। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सितंबर में 28,631 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 37,214 इकाई थी। इस तरह इस खंड में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है।