CG Power Share: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी सीजी पावर ने शनिवार को बड़ा अपडेट दिया है. है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने 3.6 करोड़ डॉलर में Renesas Electronics Corporation के साथ रेडियो फ्रीक्वैंसी कंपोनेंट कारोबार के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षार किए हैं. शुक्रवार को शेयर 2.59 फीसदी गिरकर 718.80 के स्तर पर बंद हुआ है. इसने अपने शेयरधारकों को 2 साल में 210 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी कहा कि CG Power और Renesas की सब्सिडियरी Renesas Electronics America Inc के बीच 4 अक्टूबर, 2024 को एक एसेट पर्चेज एग्रीमेंट किया गया. प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी को सेमीकंडक्टर डिजाइन बिजनेस में एंट्री करने में मदद मिलेगी
समझौते के अनुसार, मुरुगप्पा समूह (Murugappa Group) की कंपनी सीजी पावर इंटेलेक्यूचअल प्रॉपर्टी (IP), टैंजिबल एसेट्स का अधिग्रहण करेगी और रेनेसास के आरएफ कम्पोनंट्स बिजनेस से संबंधित अलग-अलग बिजनेस जैसे सेमीकंडक्टर डिजाइन, मार्केटिंग, एप्लीकेशन आदि में चुनिंदा कर्मचारियों को ट्रांसफर करेगी.
सीजी पावर ने आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) बिजनेस के लिए एक सब्सिडियरी कंपनी, सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड (CG Semi Private Limited) स्थापित की है. सीजी और रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका इंक सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड में ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स हैं.
बता दें कि भारत और दुनिया भर में अपनी पहुंच रखने वाला 124 वर्ष पुराना 77,881 करोड़ रुपये का Murugappa Group कृषि, इंजीनियरिंग, वित्तीय सेवाओं आदि के डाइवर्स सेक्टर्स में कारोबार करता है. ग्रुप में 9 लिस्टेड कंपनियां हैं जिनमें Carborundum Universal Limited, CG Power & Industrial Solutions Limited, Cholamandalam Financial Holdings Limited, Cholamandalam Investment & Finance Company Limited आदि शामिल हैं.
CG Power Share History: सालभर में 66% रिटर्न
मल्टीबैगर सीजी पावर के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिए हैं. पिछले एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 66 फीसदी और पिछले 2 वर्ष में 210 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर 41 फीसदी और इस साल अब तक 60 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 3 साल में शेयर में 468 फीसदी की तेजी आई है.