Khyati Global Ventures IPO: इन दिनों शेयर मार्केट में आईपीओ का सैलाब सा आया हुआ है। इसी कड़ी में एक और कंपनी-ख्याति ग्लोबल वेंचर्स ने आईपीओ लॉन्च किया है। बीते शुक्रवार को यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। इस आईपीओ को पहले दिन करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल हिस्से को 4.01 गुना सब्सक्राइब किया गया और एनआईआई हिस्से को 1.66 गुना बुक किया गया। बता दें कि आईपीओ आगामी 8 अक्टूबर को बंद होगा। आइए इस आईपीओ की डिटेल जान लेते हैं।
₹99 है प्राइस बैंड
ख्याति ग्लोबल वेंचर्स आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹99 है, जिसका फेस वैल्यू ₹10 है। एक लॉट में 1,200 शेयर हैं। मतलब ये कि निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए 1,18,800 रुपये का इंतजाम रखना होगा।
31 साल पुरानी है कंपनी
1993 में वजूद में आई ख्याति ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड को पहले ख्याति एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों, घरेलू सामान सहित अलग-अलग एफएमसीजी वस्तुओं के निर्यात और रीपैकेजिंग पर ध्यान केंद्रित करती है। इसके अतिरिक्त कंपनी फार्मास्युटिकल उत्पादों के व्यापार में भी शामिल है।
अपने प्रॉस्पेक्टस में कंपनी ने कहा कि उसे लगता है कि ऐसी कोई अन्य सूचीबद्ध कंपनियां नहीं हैं जो अपने बिजनेस मॉडल, आकार और वित्तीय स्थिति के मामले में सीधे तौर पर उससे तुलनीय हों। बीते वित्त वर्ष तक ख्याति ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड का प्रॉफिट 23% और बिक्री 9% बढ़ गया।
कंपनी के कई बड़े क्लाइंट
एवरेस्ट, पारले जी, एमडीएच, फॉर्च्यून, आशीर्वाद, गोवर्धन, बालाजी वेफर्स, हल्दीराम, हिमालया, डव, कोलगेट, यूनिलीवर, गोदरेज ख्याति ग्लोबल वेंचर्स के कुछ चर्चित ग्राहक हैं।बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ख्याति ग्लोबल वेंचर्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। इस बीच, आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और आर्यमान कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इसका बाजार निर्माता है।