Sri Adhikari Brothers Television Network Share: शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान श्री अधिकारी ब्रदर्शन टेलीविजन नेटवर्क ने शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 53000 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, इस धांसू रिटर्न के बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 1000 रुपये से कम का बना हुआ है।
बीएसई में श्री अधिकारी ब्रदर्शन टेलीविजन नेटवर्क का भाव 5 अक्टूबर 2023 को 1.73 रुपये था। जोकि शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर 2024 को 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 922.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जिस वजह से महज एक साल में निवेशकों को 53000 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
10000 रुपये पर मिला 50 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये का निवेश इस कंपनी में 5 अक्टूबर 2023 को किया होगा। उसे 5780 शेयर मिले होंगे। शुक्रवार को 922.25 रुपये के रेट पर अगर रिटर्न देखें तो यह 53,30,605 रुपये होता है। यानी महज 10 हजार रुपये के निवेश पर इनवेस्टर्स को 53 लाख रुपये का फायदा होगा।
इस कंपनी की सब टीवी में भी हिस्सेदारी है। कंपनी मस्ती, दबंग, धमाल गुजरात जैसे चैनल्स का संचालन करती है।
‘T’ ग्रुप में है शेयर
श्री अधिकारी ब्रदर्शन टेलीविजन नेटवर्क के शेयर सिक्टोरिटीज के द्वारा टी ग्रुप में रखे गए हैं। BSE के द्वारा ऐसे शेयरों को Trade-to-Trade में डाल दिया जाता है। ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए नहीं होते हैं।
Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 59.10 प्रतिशत है। पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 40.25 प्रतिशत है। जून 2024 तिमाही तक कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 0 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां महज शेयरों की जानकारी साझा की गई है।)