Gravita India Fund Raise: दिग्गज लेड प्रोड्यूसर ग्रेविटा इंडिया 1000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 4 अक्टूबर को हुई मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट, इक्विटी या डेट सिक्योरिटीज के नए पब्लिक इश्यू, प्रिफरेंशियल इश्यू या राइट्स इश्यू के माध्यम से इक्विटीज या आंशिक रूप से कनवर्टेड डिबेंचर्स या दोनों के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में यह फंड जुटाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि प्रस्ताव पर अभी रेगुलेटरी या अन्य मंजूरियां लिया जाना बाकी है, जिनमें शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी शामिल है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, ग्रेविटा इंडिया का मार्केट कैप 16,300 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
रजत अग्रवाल बने चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर
ग्रेविटा इंडिया ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने सुनील कंसल को होल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 4 अक्टूबर से ही प्रभावी हो गई है। वहीं रजत अग्रवाल को मैनेजिंग डायरेक्टर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है। उनकी नई पोजिशन 5 अक्टूबर से प्रभावी होगी। महावीर प्रसाद अग्रवाल का चेयरमैन एंड होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर इस्तीफा 5 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।
ग्रेविटा इंडिया शेयर ने 6 महीनों में पैसा किया डबल
ग्रेविटा इंडिया का शेयर बीएसई पर 4 अक्टूबर को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2368.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर ने पिछले 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 3 महीने के अंदर 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर की कीमत 164 प्रतिशत चढ़ी है।