Stock Split News: जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (JTL Industries Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि वो अपने शेयरों को 2 हिस्सों में बांटने जा रहे हैं। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर एक रुपये हो जाएगी। इस जानकारी के आने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट गए हैं। कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीएसई में 233.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर कुछ देर के बाद लुढ़ककर 221 रुपये तक आ गए। कंपनी के शेयर कल मुकाबले 7.89 प्रतिशत टूट गए हैं। बता दें, हालांकि, कुछ देर के बाद जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है।
शेयरों में गिरावट के पीछे की क्या वजह है?
पहले चर्चा थी कि कंपनी की तरफ से बोनस शेयर का भी ऐलान किया जा सकता है। लेकिन कंपनी ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बोर्ड की तरफ से बोनस शेयर को अप्रवूल नहीं मिला। जिसकी वजह से शेयरों की बिकवाली होने लगी है। बता दें, पिछले साल कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। वहीं, 2021 में कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों में बंटवारा किया गया था। जिसके बाद ही शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गई थी।
कंपनी की तरफ से साझा किए गए बिजनेस अपडेट में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में उसने रिकॉर्ड तोड़ सेल्स किया है। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी की सेल्स वैल्यू 1.03 लाख मैट्रिक टन रही।
निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है पिछला एक साल
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 8.6 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 276.60 और 52 वीक लो लेवल 167.10 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)