स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले चार दिनों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, कंपनी को हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज लगातार चौथा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज 3 अक्टूबर को यह स्टॉक BSE पर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 9.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
नए प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल
कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट “MAKE-II” और IDDM (इंडियन डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग) इनिशिएटिव के तहत आता है, जिसका मकसद भारत के डिफेंस सेक्टर में स्वदेशी डिजाइन और विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना है
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हमें सभी स्टेकहोल्डर्स को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सशस्त्र बलों की एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट होकर अहम उपलब्धि हासिल की है, खास तौर पर “MAKE-1I” और IDDM पहल के तहत। इस प्रोजेक्ट का मकसद सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी डिजाइन, डेवलपमेंट और विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना है।”
कैसा रहै है शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 72 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक यह स्टॉक 122 फीसदी भाग चुका है। पिछले एक साल में इसने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
1992 में स्थापित स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स GIS-बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है। इसका फ्लैगशिप प्रोडक्ट, IGiS, एक कंप्रिहेंसिव भू-स्थानिक प्लेटफ़ॉर्म है जो GIS, इमेज प्रोसेसिंग, फोटोग्राममेट्री और CAD को कंबाइन करता है ताकि यूजर्स जियोग्रॉफिक डेटा को तेजी से मैनेज और विश्लेषण कर सकें।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।