Cement Prices: मॉनसून खत्म होते ही देश में सीमेंट महंगा हो गया है। पूरे देश में सीमेंट कंपनियों ने प्रति 50 किलो बैग दाम 10 से 30 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में सीमेंट के दाम बढ़ाए गए हैं। आंध्र और तेलंगाना में सीमेंट के दाम 20-30 रुपए प्रति 50 किलो ग्राम तक दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, तमिलनाडु में सीमेंट के दाम 10-20 रुपए प्रति 50 किलो ग्राम तक बढ़ाए गए हैं। सीमेंट के बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे।
किन कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं इस पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स और डालमिया भारत ने दाम बढ़ाए हैं। ACC,अंबुजा और रामको सीमेंट्स ने भी कीमतों बढ़त की है। NCL इंडस्ट्रीज, सागर सीमेंट्स और ओरिएंट सीमेंट ने भी दाम बढ़ाए हैं।
गौरतलब है कि इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी आने से बाजार जानकारों को दूसरी छमाही में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की पहले की उम्मीद थी। एनालिस्टों ने अनुमान जताया था कि जल्द ही सीमेंट की कीमतों में और बढ़त होने की उम्मीद है, क्योंकि इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पेंडिंग बजट आवंटन मिल रहे हैं।
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की एक रिसर्च रिपोर्ट में डीलरों को सुझाया गया था आम चुनाव, गर्मियों की लू और उसके बाद मानसून में हुई भारी बारिश जैसे कारणों ने सीमेंट की मांग पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है। एलारा सिक्योरिटीज की 26 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक पितृ पक्ष की शुरुआत जैसी वजहों ने लोगों को नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने से रोक दिया था। लेकिन एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि वर्ष की दूसरी छमाही में स्थिति में सुधार होगा।
कीमतों में बढ़त के खबरों के बीच सीमेंट शेयरों की चाल पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 147.70 रुपए यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 11680 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, अम्बुजा सीमेंट 2.53 फीसदी की कमजोरी के सीथ 616.45 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि श्री सीमेंट 1.50 फीसदी की कमजोरी को साथ 26,125 रुपए पर दिख रहा है। एसीसी और डालमिया भारत में भी कमजोरी है। एसीसी 2.71 की कमजोरी को साथ 2,443 रुपए पर और डालमिया भारत 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 1,943 रुपए पर दिख रहा है।