Bonus Stock: शक्ति पंप्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 4735.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। शक्ति पंप्स 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांट सकती है।
7 अक्टूबर को होगा बोनस शेयर पर विचार
शक्ति पंप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को मीटिंग है। इस बैठक में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा और इसे मंजूरी मिल सकती है। कंपनी 13 साल बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। यह दूसरा मौका होगा, जब कंपनी बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले, कंपनी ने अप्रैल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर निवेशकों को दिए थे।
6 महीने में 218% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर पिछले 6 महीने में 218 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2024 को 1488.70 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 4735.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक शक्ति पंप्स के शेयरों में करीब 360 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5089.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 843.85 रुपये है।
4 साल में शेयरों में 2555% का उछाल
शक्ति पंप्स के शेयर पिछले 4 साल में 2555 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 178.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 4735.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 575 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 819 पर्सेंट उछल गए हैं।