Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज आईटीसी, एंजेल वन, सिंजीन और डाबर पर नोट जारी किए हैं। इसके चलते आज 3 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी, एंजेल वन पर खरीदारी की राय दी है। वहीं सिंजीन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-
1. आईटीसी पर HSBC की राय
ब्रोकरेज फर्म ने HSBC ने ITC पर “Buy ” कॉल दी है और स्टॉक के लिए 580 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि निवेश के लिए फंडामेंटल बेहतर नजर आ रहे है और शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा है। अन्य FMCG शेयरों के मुकाबले डिस्काउंट से आकर्षक हुआ है। सिगरेट के लिए स्टेबल टैक्स रिजीम से फायदा मिलेगा। टैक्स के झटकों से गिरावट बढ़ने की आशंका है। अनुमान से खराब सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ से भी गिरावट का खतरा है
2. एंजेल वन पर INVESTEC की राय
ब्रोकरेज फर्म INVESTEC ने एंजेल वन पर “Buy ” कॉल दी है और स्टॉक के लिए 3,000 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि SEBI ने F&O नियमों का एलान किया। ओरिजनल ड्राफ्ट के मुकाबले नियमों में नरमी आई है। F&O पर नए नियम ओरिजिनल ड्रॉफ्ट के मुकाबले थोड़ा ढीला है। F&O वॉल्यूम पर कम असर पड़ने की उम्मीद है। FY26 EPS 149 रुपये प्रति शेयर और टारगेट मल्टीपल 20x पर है।
3. सिंजीन पर JEFFERIES की राय
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सिंजीन पर “Underperform ” ऱेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 640 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज के मुताबिक बायोटेक मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। बायोटेक फंडिंग में कमजोरी से चुनौती बढ़ेगी । रिसर्च सर्विस का रेवेन्यू में 60% योगदान है। रिसर्च सर्विस रेवेन्यू में बायोटेक फर्म का हिस्सा 15% है। H2FY25 में रिकवरी में देरी हो सकती है। ट्रेंड से सिंजीन के मुनाफे में कमी के संकेत दिए है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।