एक छोटी कंपनी निधि ग्रेनाइट्स अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। निधि ग्रेनाइट्स अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला यह पहला बोनस शेयर है। निधि ग्रेनाइट्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 2 मई 2024 फिक्स की है। निधि ग्रेनाइट्स के शेयर मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 295.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
1 साल में कंपनी के शेयरों में 313% का उछाल
निधि ग्रेनाइट्स (Nidhi Granites) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल में 313 पर्सेंट चढ़ गए हैं। निधि ग्रेनाइट्स के शेयर 2 मई 2023 को 71.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 295.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अभी तक निधि ग्रेनाइट्स के शेयरों में 137 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 125 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 295 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
5 साल में 870% चढ़ गए कंपनी के शेयर
निधि ग्रेनाइट्स (Nidhi Granites) के शेयर पिछले 5 साल में 870 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 मई 2019 को 30.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 295.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में निधि ग्रेनाइट्स के शेयरों में 305 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2022 को 72.90 रुपये पर थे, जो कि अब 295 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 295.15 रुपये है। वहीं, निधि ग्रेनाइट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 58.50 रुपये है।