टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर पिछले 10 साल में 5300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ट्रेंट के शेयर इस अवधि में 138 रुपये से बढ़कर 7600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ट्रेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7939 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1946.35 रुपये है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है। दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 54 लाख रुपये से ज्यादा
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर 1 अक्टूबर 2014 को 138.55 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 7612.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ट्रेंट के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 5394 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले ट्रेंट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए ट्रेंट के शेयरों की वैल्यू 54.93 लाख रुपये होती। ट्रेंट का मार्केट कैप 2,70,609.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है
5 साल में ट्रेंट के शेयरों में 1450% का उछाल
ट्रेंट (Trent) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1452 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2019 को 490.45 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 7612.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में ट्रेंट के शेयरों में 437 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयर 270 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल कंपनी के शेयरों में 153 पर्सेंट की तेजी आई है।
राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट (Trent) में इनवेस्टमेंट किया है। राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45,07,407 शेयर या कंपनी में 1.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ट्रेंट में शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2024 तिमाही तक का है।