Eicher Motors Shares: ऑयशर मोटर्स की बाइक बनाने वाली सहयोगी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बिक्री सितंबर महीने में 11 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने बुधवार 2 सितंबर को जारी एक बयान में बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल होलसेल बिक्री 86,978 यूनिट्स रही। यह एक साल इसी महीने में हुई 78,580 यूनिट्स की बिक्री से करीब 11 फीसदी अधिक है। रॉयल एनफील्ड ने बताया कि घरेलू बाजार में डिस्पैच सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 79,326 यूनिट्स रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 74,261 यूनिट्स रहा था।
वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट सितंबर में बढ़कर 7,652 यूनिट हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,319 यूनिट्स था। रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, “हमने अपने हालिया लॉन्च के कारण सितंबर के महीने में लगातार ग्रोथ दर्ज की है। 2024 क्लासिक 350 ने बाइक के दीवानों के बीच अपनी लोकप्रियता को मजबूती से बनाए हुआ है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कंपनी इनोवेशन करती रहेगी और शुद्ध मोटरसाइकिलिंग अनुभव मुहैया कराती रहेगी, इसकी बिक्री में रफ्तार बनी रहेगी।
इस बीच रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी ऑयशर्स मोटर के शेयर मंगलवार को करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,977.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 23.25 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को लगभग 48.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
रॉयल एनफील्ड ने इससे पहले 30 सितंबर तकनीकी खराबी के कारण अपनी कई गाड़ियों को बाजार से वापस बुलाने की जानकारी दी थी। इसमें नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच बनाए गए मॉडल शामिल हैं। हालांकि वापस बुलाई गई बाइकों की संख्या को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी।
कंपनी ने बताया कि उसने भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और लैटिन अमेरिका में बेची जाने वाली रॉयल एनफील्ड बाइकों को भी वापस मंगाया है। उसने कहा कि जिन बाइकों को वापस मंगाया है, उनके रिफ्लेक्टर्स में खामी की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में सेफ्टी को ध्यान में रखते इन बाइकों वापस बुलाया गया है