Uncategorized

Bharat Forge से जुड़ी बड़ी खबर, सेना से ATAGS के लिए मिल सकती है बड़ी डील, 2 साल में 120% रिटर्न

 

Bharat Forge: भारत फोर्ज (Bharat Forge) से जुड़ी बड़ी खबर है. दो कंपनियों भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम (Tata Advance System) को भारतीय थल सेना से ऑर्डर मिलने जा रही है. इनको सेना से 307 ATAGS का ऑर्डर मिल सकती है. यह डील मार्च 2025 से पहले साइन हो सकती है.  डील की वैल्यू ₹2000-2500 करोड़ रुपये के बीच संभव है.

जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सेना की Bharat Forge से ATAGS डील जल्द संभव है. टाटा ग्रुप की Tata Advance System के साथ भी डील हो सकती है. थल सेना को 307 ATAGS की जरूरत है. Tata Advance System और Bharat Forge, दोनों इस डील में शामिल होगी. दोनों कंपनियां ATAGS को बनाएगी

इसको पहली बार DRDO के द्वारा डेवलप किया गया था. इसके बाद उसके बेसिक कम्पोनेंट्स को लेकर Tata Advance System और भारत फोर्ज ने अपना-अपना मॉडल बनाया. इन दोनों मॉडल्स को भारतीय थल सेना ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर इसको टेस्ट कर लिया है. टेस्ट पूरी हो चुकी है. मार्च 2025 से पहले इस डील को साइन कर लिया जाएगा. इस पूरे डील की वैल्यू ₹2000-2500 करोड़ तक होगी. इसके बाद इसका AON को भारतीय थल सेना ने मंजूर कर लिया है. Tata Advance System को ज्यादा ATAGS बनाने की मंजूरी मिली है. वहीं भारत फोर्ज को थोड़े कम ऑर्डर मिले है. यह 60:40 के रेश्यो में हो सकता है.

Bharat Forge Share: 2 साल में 120% रिटर्न

भारत फोर्ज का शेयर मंगलवार (1 अक्टूबर) को 0.92 फीसदी चढ़कर 1530.95 रुपये पर बंद हुआ है. एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी और 3 महीने में 8 फीसदी गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 33 फीसदी और इस साल अब तक 23 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 40 फीसदी और बीते 2 साल में 120 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 1826.20 रुपये है, जो इसने 21 जून 2024 को बनाया है. वहीं 52 वीक लो 1002.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 71,265.88 करोड़ रुपये है

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top