Gainers & losers:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए। आज बाजार में करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। आज ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1272.07 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 368.10 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Bharat Electronics | CMP: Rs 284 | सरकारी स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल होने के बाद अपने पहले कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। आज स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ।
Ola Electric Mobility | CMP: Rs 99.85 |आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। इओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में पिछले 11 में से 9 दिन गिरावट आई है। इसके साथ ही शेयर का भाव पहली बार 100 रुपये के नीचे चला गया। HSBC ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि ओला के कई सर्विस सेंटर इस समय हद से अधिक सर्विस कंप्लेंट्स की समस्या से जूझ रहे हैं।
Hero MotoCorp | CMP: Rs 5,726 | ऑटो सेक्टर की इस स्टॉक की30 सितंबर को सबसे ज्यादा धुलाई हुई है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए यूबीएस ने ‘सेल’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज को ऐसा लग रहा है कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घट रही है। इस गिरावट ने हीरो को घरेलू टूव्हीलर मार्केट में 23.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। 30 सितंबर को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 4.4 प्रतिशत तक नीचे आया और 5691 रुपये का लो छुआ।
MacroTech Developers | CMP: Rs 1,238 | कंपनी ने एनारॉक रिसर्च की रिपोर्ट का जबाव दिया है जिसके बाद आज शेयर में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, एनारॉक रिसर्च (ANAROCK Research) ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवास बिक्री में साल-दर-साल 11 प्रतिशत की गिरावट का खुलासा किया गया।
NMDC | CMP: Rs 244.21 | चीन में राहत पैकेज से मेटल शेयरों की चमक और बढ़ी है। इंडेक्स आज 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेता नजर आया। मेटल सेक्टर में एनएमडीसी 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।
Max Estates | CMP: Rs 614.85 | मैक्स एस्टेट्स को गुरुग्राम स्थित अपनी परियोजना एस्टेट 360 की मजबूत पूर्व-बिक्री की घोषणा के बाद 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। रियल एस्टेट डेवलपर ने लगभग 4,100 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग वैल्यू दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2025 के 4,000 करोड़ रुपये के उसके मार्गदर्शन से अधिक है।
Avantel | CMP: Rs 184 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को लार्सन एंड टुब्रो से 44.49 करोड़ रुपये का परचेज ऑर्डर मिला है। यह सैटकॉम सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है और इसे मार्च 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।
JM Financial | CMP: Rs 151.25 | इसकी सहायक कंपनी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स द्वारा एमएसएमई लोन पोर्टफोलियो के प्रत्यक्ष असाइनमेंट या बिक्री को मंजूरी दिए जाने के बाद शेयरों में 6 प्रतिशत की उछाल आई। 27 सितंबर को हुई बैठक में जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1,000 करोड़ रुपये के एमएसएमई लोन पोर्टफोलियो को एक या अधिक पक्षों को सीधे सौंपने को मंजूरी दे दी।
Paras Defence and Space Technologies | CMP: Rs 1,112 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को L&T से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए L&T से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
Aurobindo Pharma | CMP: Rs 1,465.20 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। US FDA ने तेलंगाना यूनिट को 10 आपत्ति जारी की है। सब्सिडियरी Apitoria Pharma को आपत्ति जारी की है।