Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 180 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है. RVNL ने सोमवार (30 सितंबर) को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी. ऑर्डर की खबर के बीच शेयर में हलचल देखने को मिली. इंट्राडे में स्टॉक ने अच्छी रिकवरी दिखाई और लाल से हरे निशान में आ गया. बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक (RVNL Share Price) ने निवेशकों को 210 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
RVNL: ₹101 करोड़ के ऑर्डर की L1 बिडर
स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 180 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर के लिए सबसे कम बिडर घोषित किया गया है. यह ऑर्डर वर्क 2x25KV फीडर के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए है. इसे 18 महीने में पूरा करना है.
RVNL: 1 साल में 210% रिटर्न
RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो सोमवार (30 सितंबर) को कंपनी के शेयर में कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि L1 बिडर के ऐलान के बाद शेयर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और यह हरे निशान में आ गया. शुक्रवार को शेयर 526 पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 210 फीसदी और 6 महीने में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 200 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 142.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)