Top Gainers This Week: शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी हफ्ते (23 से 27 सितंबर) तेजी के साथ बंद हुए हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया। इस पूरे हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1027 अंक या 1.2 फीसदी चढ़ा और शुक्रवार 27 सितंबर को 85,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 388 अंक या 1.5 फीसदी बढ़कर 26,179 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के पीछे कई शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं।
1. विराट इंडस्ट्रीज (Virat Industries)
यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों (23 से 27 सितंबर) में इसके शेयर 91.55 फीसदी बढ़े हैं। यह 147.26 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जो गारमेंट्स और अपरैल इंडस्ट्री में कारोबार करती है। शुक्रवार 27 सितंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.98 फीसदी की तेजी के साथ 299.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।
2. मानसी फाइनेंस चेन्नई (Mansi Finance Chennai)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 86.99 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। यह भी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) इंडस्ट्री की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 33.69 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 27 सितंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.99 फीसदी की तेजी के साथ 95.31 रुपये के भाव पर बंद हुए।
3. मीरा इंडस्ट्रीज (Meera Industries)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 74.55 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यह 115.59 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक छोटी कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है। शुक्रवार 27 सितंबर को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 108.24 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. मनोज सेरेमिक (Manoj Ceramic)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 72.58 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह एक सेरेमिक्स कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 146.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 27 सितंबर को इसके शेयर बीएसई पर 8.31 फीसदी की तेजी के साथ 175.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।
5. जी मीडिया कॉरपोरेशन (Zee Media Corporation)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 59.49 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। यह टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका मार्केट कैप करीब 1,294.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 27 सितंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.99 फीसदी की तेजी के साथ 20.70 रुपये के भाव पर बंद हुए