Uncategorized

बाजार में सुस्ती लेकिन ₹3 के शेयर की भारी डिमांड, 11% चढ़ा भाव, आपका है दांव?

 

FCS Software Solutions Limited stock: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार की सुस्ती के बीच आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी FCS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान शेयर की कीमत 3.91 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर शेयर 11.50% बढ़कर 3.78 रुपये पर आ गया। बता दें कि 5 फरवरी 2024 को यह शेयर 6.69 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 2.41 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

FCS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 19.65 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 80.35 फीसदी है। इस कंपनी के प्रमोटर्स में दलीप कुमार, एनस्टासर्व ईसर्विसेज लिमिटेड और नीलम शर्मा शामिल हैं। दलीप कुमार के पास 19.65 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, एनस्टासर्व ईसर्विसेज लिमिटेड के पास कंपनी की 10.88 हिस्सेदारी है। नीलम शर्मा के पास 8.77 फीसदी की हिस्सेदारी है।

बाजार की तेजी पर ब्रेक

FCS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के शेयरों को खरीदने की होड़ ऐसे समय में मची जब शेयर बाजार की तेजी की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो गई। शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से गिरकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 264.27 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 142.13 अंकों की बढ़त के साथ 85,978.25 के नए कारोबारी उच्च स्तर को भी छुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 61.3 अंकों की बढ़त के साथ 26,277.35 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी में पिछले छह सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top