बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बैंकेक्स और सेंसेक्स ऑप्शंस में 3 करोड़ रुपये के ऊपर के टर्नओवर के लिए ट्रांजैक्शन चार्ज में 32% से 48% के बीच बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 13 मई से लागू होगी। इस ऐलान से एक दिन पहले सेबी ने एक्सचेंज से कहा है कि वह प्रीमियम वैल्यू के बजाय अपने ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए नोशनल वैल्यू के आधार पर फीस का भुगतान करे।
BSE ने 3 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर के लिए प्रति करोड़ ट्रांजैक्शन चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है और यह पहले की तरह 500 रुपये है। 3 करोड़ से ज्यादा और 100 करोड़ रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर चार्ज को 32% बढ़ाकर 4,950 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि पहले यह 3,750 करोड़ रुपये था। इसी तरह, 750 करोड़ रुपये से ज्यादा और 1,500 करोड़ रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर चार्ज को 40 पर्सेंट बढ़ाकर 4,200 रुपये प्रति करोड़ कर दिया गया है, जबकि पहले यह आंकड़ा 3,000 रुपये था।
1,500 करोड़ से लेकर 2,000 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन पर चार्ज में 48 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है और इसे 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, 2,000 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर के लिए चार्ज में 47.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है और यह 2,950 रुपये है, जबकि पहले यह 2,000 रुपये था। ट्रांजैक्शन चार्ज बीएसई सेंसेक्स ऑप्शंस और बीएसई बैंकेक्स ऑप्शंस के मौजूदा मेथड के मुताबिक 10 मई तक ट्रांजैक्शन चार्ज लिए जाएंगे, जबकि नए चार्ज 13 मई, 2024 से लागू होंगे।