Uncategorized

मर्जर खबर के बीच इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 18% उछला भाव

 

मर्जर की खबर के बीच आज शुक्रवार को SeQuent Scientific के शेयरों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद यह शेयर 224.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। SeQuent Scientific ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि Viyash Life Sciences (Viyash) और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों का मर्जर SeQuent Scientific की सब्सडियरी कंपनियों के साथ होगा।

किसके हिस्से में आएंगे कितने शेयर?

गुरुवार को SeQuent Scientific के बोर्ड ने Viyash Life Sciences (Viyash) और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ-साथ SeQuent Scientific की सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर के लिए मंजूरी दे दी है। इस मर्जर के बाद SeQuent Scientific के ऐसे शेयर होल्डर्स जिनके पास 100 शेयर रहेंगे उन्हें Viyash के 56 शेयर मिलेंगे। वहीं, SeQuent Scientific के 100 वारेंट रखने वाले निवेशकों को Viyash के 56 वारेंट मिलेंगे।

SeQuent जानवरों के स्वास्थ से जुड़े दवाइयों का कारोबार करती है। कंपनी देश के बाहर भी व्यापार कर रही है। कंपनी के भारते के अलावा, स्पेन, ब्राजिल और तुर्की में कारोबार कर रही है।

ये भी पढ़े:Tata Group का यह शेयर आल टाइम हाई पर, एक्सपर्ट्स बुलिश

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन शानदार

पिछले एक साल के दौरान SeQuent Scientific के शेयर होल्डर्स ने 142 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 92.90 प्रतिशत का लाभ मिला है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कंपनी ने बीते एक महीने में 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

SeQuent Scientific का 52 वीक हाई 224.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 90.61 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5492.05 करोड़ रुपये का है। 2016 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। तब से कोई बड़ी हलचल देखने को नहीं मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top