Railway PSU Stocks: कमजोर बाजार में सरकारी रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, नवरत्न रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को अडानी पोट्स से 100 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है. एक कॉन्ट्रैक्ट 5 साल के लिए है. पिछले एक साल में शेयर (RITES Share Price) ने अपने निवेशकों को करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है
RITES Order Details: ₹100 करोड़ का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी RITES को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) से ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि Dhamra Port Company में रेलवे संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करने के लिए LOA मिला है. यह ऑर्डर 1 नवंबर, 2024 से 5 वर्षों के लिए है.
इससे पहले, गुरुवार (26 सितंबर) को राइट्स को दिल्ली मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन से 87.58 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर राइट्स के कंसोर्टियम को मिला है जिसमें उसका शेयर 49% है. मतलब, राइट्स के खाते में 42.91 करोड़ रुपए का ऑर्डर आएगा. अगले 3 सालों में इस ऑर्डर को पूरा करना है.
RITES Share Price: 2 साल में 140% रिटर्न
शेयर बाजार में कमजोरी के बीच रेलवे पीएसयू स्टॉक 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 363.25 के स्तर पर है. Railway PSU Stock में पिछले कुछ समय से करेक्शन चल रहा है. एक हफ्ते में शेयर 2.40 फीसदी टूटा है. हालांकि, बीते एक महीने में यह 11 फीसदी, 6 महीने में 10 फीसदी और इस साल अब तक 45 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 47 फीसदी, पिछले 2 वर्ष में 140 फीसदी और 3 वर्ष में 163 फीसदी से ज्यादा रहा. BSE पर रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 17,465 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)