Multibagger Stock: एक छोटी कंपनी मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। ट्रांसफॉर्मर बनाने और इनका डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 280.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 4900 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। मार्सन्स लिमिटेड को अब एक बड़ा ऑर्डर मिला है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 150 पर्सेंट का उछाल आया है।
कंपनी को मिला है 675 करोड़ रुपये का ऑर्डर
मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Limited) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को नैकोफ ऊर्जा से 150 MW ग्रिड-इंटरैक्टिव ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर जेनरेशन प्लांट डिवेलप करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस प्रोजेक्ट को थर्ड पार्टी आदित्य क्लीन सिस्टम्स के टेक्निकल कोलैब्रैशन में पूरा किया जाएगा, जिसमें थर्ड पार्टी कंपनी को टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इस प्रोजेक्ट की टोटल ऑर्डर वैल्यू 675 करोड़ रुपये है और इसे 12 से 18 महीने में पूरा किया जाना है।
एक साल में शेयरों में 4900% का उछाल
मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 4916 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2023 को 5.60 रुपये पर थे। मार्सन्स लिमिटेड के शेयर 27 सितंबर 2024 को 280.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में 3398 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 8.03 रुपये पर थे, जो कि 27 सितंबर को 280 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।
6 महीने में 680% चढ़ गए कंपनी के शेयर
मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Limited) के शेयर पिछले 6 महीने में 680 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2024 को 36 रुपये पर थे, जो कि 27 सितंबर 2024 को 280.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में 337 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। मौजूदा समय में मार्सन्स लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जेड ग्रुप के स्टॉक्स के तहत ट्रेड कर रहे हैं।