Markets

लॉर्जकैप शेयरों में करें निवेश, निफ्टी में जल्द हासिल हो सकता है 27,272 का टारगेट: अनुज सिंघल

बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने इस बाजार में पैसा बनाने के लिए कुछ नहीं करना है। ये खरीदकर बैठ जाने वाली मार्केट है। अगर लॉजिकल SL लगाकर कैरी करोगे, तो कुछ करनी की जरूरत नहीं है। ना ब्रोकरेज, ना STT, ना स्टैंप ड्यूटी और ना ही हाई ब्लड प्रैशर। सिर्फ अपने अकाउंट में रोज MTM गेन्स को बढ़ा होता हुआ देखें। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आवाज़ के दर्शक 23,100, 24,200 और 25,300 से लॉन्ग हैं। किसी भी एंट्री प्वाइंट पर अगर आपने लिया तो SL नहीं लगा। कल की भी बात हुई- फ्लैट ओपनिंग खरीदारी का मौका होगी।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल की एंट्री पर 200 अंकों का रिस्क और 1000 अंकों का रिवॉर्ड था। आज एंट्री पर 400 अंकों का रिस्क और 800 अंकों का रिवॉर्ड। अब ये बाजार लॉर्जकैप के नाम हो रहा है। लार्जकैप में बने रहें और मिडकैप में मुनाफावसूली करें। मिडकैप से मुनाफावसूली करें और पैसा लार्जकैप में डालें। 27,272 का लक्ष्य भी अब बहुत बड़ा नहीं लग रहा है।

बाजार: क्यो है ये ताबड़तोड़ तेजी?

अनुज सिंघल का कहना है ये वाली तेजी लार्ज कैप शेयरों की है। लार्ज कैप ने काफी वक्त से अंडरपरफॉर्म किया है। इस महीने निफ्टी 4% चढ़ा, मिडकैप सिर्फ 2% ऊपर है। इस साल मिडकैप 31% उछला है जबकि निफ्टी सिर्फ 20% ऊपर रहा। इस महीने की जोरदार तेजी के बावजूद निफ्टी में उतनी तेजी नहीं आई। लार्ज कैप में अभी भी वैल्युएशन कहीं बेहतर हैं। रिटेल की रिकॉर्ड खरीदारी अभी तक मिडकैप और स्मॉल कैप में आई। म्युचुअल फंड और HINs धीरे-धीरे लार्ज कैप में खरीदारी बढ़ा रहे हैं। साल के अंत तक पहुंचते-पहुंचते निफ्टी में तेजी और बढ़ सकती है। एकमात्र स्ट्रैटेजी लॉन्ग रहें और हर 500 प्वाइंट की तेजी पर ट्रेलिंग स्टॉपलॉस बढ़ाते रहें।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 26,350-26,400 (वीकली कॉल ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,541-26,700 (मंथली कॉल ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 26,000-26,050 (कल के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,750-25,850 (पिछला रजिस्टेंस जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में SL को बढ़ाकर 25,950 पर लाएं। डे ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का जोन 26,150-26,250 पर है। डे ट्रेडर्स के लिए पोजीशन जोड़ने का जोन 26,050-16,150 पर लगाए। नए इंट्राडे लॉन्ग सौदों का SL 25,950 पर है। नई पोजीशन लॉन्ग सौदों का SL थोड़ा नीचे 25,750 पर है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक हमारे दिन के लक्ष्य 54,500 से बस थोड़ा पीछे है। 54,500 के ऊपर 55,000 और फिर 55,500 के लक्ष्य दिखेगे। HDFC बैंक की चाल पर निफ्टी बैंक की अगली तेजी निर्भर है। क्या HDFC बैंक 1800 के पार होगा- ये बड़ी बात है। अगर HDFC बैंक 1800 के ऊपर टिका तो बड़ी तेजी होगी। अभी के लिए लॉन्ग रहें, ट्रेलिंग SL- 54,000 पर लगाए। HDFC बैंक के 1800 पार करने के बाद ही नई पोजीशन बनाएं।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top