Uncategorized

CDSL 1 अक्टूबर से लागू करेगी एकसमान टैरिफ ढांचा, शेयर करीब 2 फीसदी टूटा – cdsl will implement uniform tariff structure from october 1 shares fell by almost 2 percent – बिज़नेस स्टैंडर्ड

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज अब एकसमान टैरिफ ढांचा अपना रही है, जैसा कि बाजार नियामक ने अनिवार्य किया है ताकि शुल्क वास्तव में एक स्तर पर हैं। 1 अक्टूबर से सीडीएसएल डेबिट ट्रांजेक्शन पर 3.5 फीसदी शुल्क वसूलेगा। हालांकि कुछ निश्चित लेनदेन पर लागू मौजूदा छूट जारी रहेंगी।

इनमें फीमेल डीमैट खाताधारकों की तरफ से लेनदेन पर 0.25 रुपये प्रति डेबिट ट्रांजेक्शन की छूट और एमएफ व बॉन्ड आईएसआईएन को दी जा रही कुछ छूट शामिल है। नए टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सीडीएसएल का शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 1,447 रुपये पर बंद हुआ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top