Swiggy IPO: फूड और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने आखिरकार आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी ने आज 26 सितंबर को फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए। अगर कंपनी आईपीओ लॉन्च करती है तो यह फूड डिलीवरी सेगमेंट में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी होगी। पहली लिस्टेड कंपनी जोमैटो (Zomato) है। इस आईपीओ के तहत 3750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।
Swiggy IPO में ये निवेशक कम करेंगे हिस्सेदारी
इस आईपीओ के तहत Accel, Coatue, Alpha Wave, Elevation, Norwest और Tencent जैसे निवेशक शेयर बेचेंगे और कंपनी में अपने ओनरशिप कम करेंगे। स्विगी में Prosus (32 फीसदी), सॉफ्टबैंक (8 फीसदी), Accel (6 फीसदी) प्रमुख निवेशक हैं। इसके अलावा, एलिवेशन कैपिटल, डीएसटी ग्लोबल, नॉरवेस्ट, टेनसेंट, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA), सिंगापुर की GIC कंपनी के अन्य शेयरधारक हैं।
10-13 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ लिस्ट हो सकती है Swiggy
भारत के फूड डिलीवरी मार्केट के 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है। स्विगी और जोमैटो के पास फूड इंडस्ट्री के 90 फीसदी से अधिक हिस्से पर अधिकार है। बता दें कि जोमैटो के शेयर 2021 में लिस्ट हुए थे। जनवरी 2022 में जब कंपनी ने आखिरी बार फंड जुटाया था, तब इसकी कीमत 10.7 बिलियन डॉलर थी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में बैंकरों ने भरोसा जताया है कि स्विगी करीब 10-13 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन/वैल्यूएशन के साथ लिस्ट हो सकती है।
Swiggy IPO का लंबे समय से था निवेशकों को इंतजार
स्विगी के आईपीओ की तैयारी करीब नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 26 अप्रैल को स्विगी द्वारा गोपनीय तरीके से मार्केट रेगुलेटर के पास अपने आईपीओ पेपर दाखिल करने की सूचना दी थी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।