Wow Momo IPO: फास्ट-फूड चेन वॉव मोमो फूड्स की योजना दो साल के भीतर पब्लिक होने की है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने यह जानकारी दी है। डंपलिंग ब्रांड का लक्ष्य दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में डोमिनोज पिज्जा की तरह तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ाना है। बता दें कि भारत के 5 अरब डॉलर के फास्ट-फूड सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखी गई है। 650 स्टोर्स के नेटवर्क के साथ 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन वाली वॉव मोमो पब्लिक होने वाली पहली बड़ी लोकल फास्ट-फूड चेन बनने की योजना बना रही है।
Wow Momo का अगले 30 महीनों में रेवेन्यू डबल करने का लक्ष्य
टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली कंपनी वॉव मोमो ने FY24 में लगभग 480 करोड़ रुपये ($57.47 मिलियन) का रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी के को-फाउंडर और CEO सागर दरयानी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि कंपनी अगले 30 महीनों में अपने रेवेन्यू को दोगुना करके 1000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रही है।
भारत के तेजी से बढ़ते शेयर बाजार ने इस साल 50 से अधिक बार रिकॉर्ड हाई को छुआ है, जिसमें ई-स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम ऑपरेटर भारती हेक्साकॉम सहित लगभग 200 कंपनियों ने अरबों डॉलर जुटाए हैं।
रेस्टोरेंट सेक्टर में केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग और डोमिनोज जैसे वेस्टर्न ब्रांडों की फ्रेंचाइजी पिछले एक दशक में पब्लिक हो गई हैं। सबसे हालिया लोकल लिस्टिंग में से एक बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी की थी, जो तीन साल पहले पब्लिक हुई थी।
दरयानी ने कहा कि वे जुबिलेंट फूडवर्क्स की सफलता को दोहराने की योजना बना रहे हैं, जिसने 1996 में भारत में डोमिनोज को एक स्टोर से बढ़ाकर 1800 से ज्यादा आउटलेट तक पहुंचाया है। वॉव मोमो की योजना अपने स्टोर की संख्या को बढ़ाकर 1000 करने और दो साल के भीतर कोर अर्निंग मीट्रिक के आधार पर मुनाफे में आने की है।