Markets

IEX शेयर आगे छू सकता है ₹215 का लेवल, Investec को दिख रही उम्मीद

Indian Energy Exchange Stock Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का शेयर आगे 215 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए इस टारगेट प्राइस के साथ ‘लॉन्ग फास्ट’ रेटिंग दी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 24 और 25 सितंबर के कारोबारी सेशन में IEX का शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ। गिरावट का कारण सरकारी अधिकारियों की ओर से यह कहा जाना है कि देश में पावर एक्सचेंजेस के लिए मार्केट कपलिंग लागू होकर रहेगी।

मार्केट कपलिंग एक ऐसा मैकेनिज्म है, जो भारत में सभी पावर एक्सचेंजेस से बाय और सेल बिड्स को इकट्ठा करता है। इससे यूनिफाइड मार्केट क्लियरिंग प्राइस (MCP) मिलता है। इससे संभावित रूप से पावर ट्रेडिंग प्रोसेस को सुव्यवस्थित किया जा सकता है और बिजली संसाधनों का अधिक कुशल एलोकेशन सुनिश्चित किया जा सकता है।

26 सितंबर को IEX शेयर बीएसई पर सुबह हल्की बढ़त के साथ 202.70 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक चढ़ा और 210.65 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.65 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 244.35 रुपये और अपर प्राइस बैंड 222.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 18700 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 56 प्रतिशत चढ़ा है।

 

इनवेस्टेक का क्या है कहना

ग्रिड इंडिया द्वारा प्रस्तुत सिमुलेशन रिपोर्ट CERC (Central Electricity Regulatory Commission) को मार्केट कपलिंग टाइमलाइन पर फैसला लेने में सक्षम बनाएगी। इनवेस्टेक ने अपने नोट में लिखा, “हालांकि नोटिफिकेशन के लिए टाइमलाइंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि ऑपरेशनल इंप्लीमेंटेशन की प्रक्रिया लंबी होगी और इससे पावर इकोसिस्टम को कोई खास फायदा नहीं होगा।”

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सितंबर तिमाही के दौरान IEX कुल वॉल्यूम में 44% की वृद्धि और कोर वॉल्यूम (एक्स-REC) में 17% की वृद्धि दर्ज करेगी। इससे सितंबर तिमाही के दौरान IEX के EBITDA में 30% से अधिक की मजबूत वृद्धि होगी।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top