Mouri Tech IPO: आईटी सॉल्यूशन और सर्विस प्रोवाइडर Mouri Tech अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 25 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1060 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।
Mouri Tech IPO से जुड़ी डिटेल
OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर सुजाई पटुरू और अनिल रेड्डी येरमरेड्डी 615 करोड़ रुपये और 316 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, नॉन-प्रमोटर श्रीनिवासु राव संदका द्वारा 129 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईटी कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 88.67 फीसदी है और शेष शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिनमें MT USA के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर श्रीनिवासु राव संदका भी शामिल हैं, जिनके पास 11.02 फीसदी शेयरहोल्डिंग है।
Mouri Tech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
Mouri Tech अपनी सब्सिडियरी कंपनी MT USA के कर्ज को चुकाने के लिए फंड में से 165 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 125 करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेष फंड का उपयोग अधिग्रहणों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा। हैदराबाद स्थित यह कंपनी आईपीओ के लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 88 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज से कम हो जाएगी।
Mouri Tech का बिजनेस
USA, EMEA और भारत में मौजूदगी के साथ आईटी सॉल्यूशन कंपनी चार सेगमेंट में काम करती है – इंटेलिजेंट एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (iERP), एंटरप्राइज डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज और प्रोग्राम मैनेजमेंट। वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और iERP सेगमेंट का योगदान 44 फीसदी और 41 फीसदी था, इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, प्रोग्राम मैनेजमेंट और अन्य का योगदान रहा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू में अमेरिकी कस्टमर्स का योगदान 82 फीसदी से थोड़ा अधिक था, और शेष बिजनेस भारत और EMEA रीजन (यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका) से जनरेट हुआ। मार्च 2024 के अंत में इसके 337 एक्टिव क्लाइंट थे।
Mouri Tech का फाइनेंशियल
Mouri Tech का मुकाबला पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, Mphasis, कोफोर्ज, बिरलासॉफ्ट, सोनाटा सॉफ्टवेयर, जेनसर टेक्नोलॉजीज और हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ है। कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 167.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 160 करोड़ रुपये से 4.6 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.8 फीसदी बढ़कर 1141.3 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2024 में EBITDA 9.3 फीसदी बढ़कर 242.9 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 110 बीपीएस बढ़कर 21.3 प्रतिशत हो गया। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ICICI सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।