Stock market : सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। आज 26 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी रही। IT, बैंकिंग और तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। करोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 212अंक चढ़कर 26,216 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बैंक 274 अंक चढ़कर 54,275 पर बंद हुआ है। मिडकैप 4 अंक चढ़कर 60,469 पर बंद हुआ है।
इंट्रा-डे में सेंसेक्स ने 85,930.43 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है। वहीं, निफ्टी ने इंट्राडे 26,250.90 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है। बैंक निफ्टी ने इंट्रा-डे में 54,467.35 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 44 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही है।
27 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार सत्र में में तेजड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा और शुरुआत से ही इंडेक्स तेजी बनाए रखते हुए मंथली क्लोजिंग कारोबार को 211.90 अंकों की बढ़त के साथ 26,216.05 के रिकॉर्ड स्तर पर समाप्त करता दिखा। सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली। ऑटो और मेटल का आज के बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया। डेली टाइम फ्रेम पर, इंडेक्स ने मारुबोज़ू ओपन कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बुल्स की मजबूत पकड़ का संकेत। जब तक निफ्टी 25,970 से ऊपर है, तब तक 26,450 के संभावित अपसाइड के साथ अपट्रेंड बरकरार रहने की उम्मीद है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज सपाट शुरुआत की और पहले हाफ में कंसोलीडेट होता दिखा। देर से आए उछाल ने निफ्टी को 182 अंक ऊपर हरे निशान में बंद होने में मदद की। डेली चार्ट पर निफ्टी 26560 पर स्थित राइजिंग चैनल के ऊपरी छोर की ओर बढ़ रहा है।
मोमेंटम इंडीकेटर पर दिख रहे विचलन से पता चलता है कि लॉन्ग साइड पर सावधानी बरतनी चाहिए। जब तक प्राइस फंड पर कमजोरी का सबूत नहीं मिलता, तब तक हम ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस मैकेनिज्म के साथ अपट्रेंड पर सवार रहने की सलाह होगी।
बैंक निफ्टी ने ऊपर की ओर 53800 – 54300 के साइडवेज कंसॉलिडेशन को तोड़ दिया। हमें उम्मीद है कि यह तेजी 55000 की ओर जारी रहेगी। इसका सपोर्ट बेस 54000 – 53900 की ओर शिफ्ट हो रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।