Mukta Arts Stock Price: कर्ज, ताल, सौदागर, खलनायक, कर्मा जैसी हिट फिल्में बनाने वाले सुभाष घई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स के शेयर में 26 सितंबर को लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी है। एक दिन पहले 25 सितंबर को शेयर ने 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर प्राइस बैंड हिट किया था। 26 सितंबर को शेयर 18 प्रतिशत तक उछला। 24 सितंबर को कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ 6 साल में 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों के लिए समझौता किया था।
इस खबर के आने के बाद से मुक्ता आर्ट्स के शेयरों की खरीद बढ़ गई है। शेयर 26 सितंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 104 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 18.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 115.08 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 116.50 रुपये है।
25 अगस्त, 2027 से शुरू होगी समझौते की अवधि
मुक्ता आर्ट्स के बयान के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट के साथ समझौता कंपनी की 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों को लेकर 25 अगस्त, 2027 से शुरू होने वाली 5 साल की सीमित अवधि के लिए है। इस सौदे की वैल्यू पिछले समझौते की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी टीवी और ओटीटी के लिए कंटेंट बनाती है और मुक्ता ए2 सिनेमा के तहत मल्टीप्लेक्स की एक चेन भी संचालित करती है।
जून तिमाही में घाटा और बढ़ा
मुक्ता आर्ट्स का अप्रैल- जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर कम होकर 38.76 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 40.42 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 6.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 3.80 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में खर्च बढ़कर 47.87 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 46.89 करोड़ रुपये के थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।