Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद दो कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. हैवैल्स इंडिया (Havells India) और इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMART InterMESH) के नतीजे आए. नतीजों के ऐलान के साथ-साथ दोनों कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया.
Havells India Q4 Results
FY24 की चौथी तिमाही में हैवेल्स इंडिया का नेट प्रॉफिट 24.1 फीसदी बढ़कर 448.86 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 361.71 करोड़ रुपये था. वहीं. कंपनी की रेवेन्यू 11 फीसदी उछलकर 5,434.34 करोड़ रुपये हो गई. एक साल समान तिमाही में यह 4,849.59 करोड़ रुपये थी.
Havells India: 600% डिविडेंड का तोहफा
नतीजे के साथ Havells India ने निवेशकों को 600% डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 6 रुपये यानी 600 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है.
IndiaMART Q4 Results
बाजार बंद होने के बाद IndiaMART के नतीजे आए. FY24 की मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 78% बढ़कर 99.6 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 55.8 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17 फीसदी चढ़कर 314.7 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 268.8 करोड़ रुपये था.
IndiaMART: 200% डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, IndiaMART के बोर्ड ने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 20 रुपये यानी 200% फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Exide Industries Dividend Details
FY24 की मार्च तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आमदनी 3677 करोड़ से बढ़कर 4173 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.