लीडिंग ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट फर्म Abans Holdings के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयरों में आज 24 सितंबर को 1.17 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 362.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1817 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 625 रुपये और 52-वीक लो 265 रुपये है। बता दें कि यह कंपनी इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग, फाइनेंशियल लेंडिंग और ट्रेजरी ऑपरेशन जैसी कई तरह की सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
कितना है Abans Holdings का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म आदित्य बिड़ला मनी के अनुसार Abans Holdings के शेयर की कीमत अपने पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है और इसमें लगभग दोगुना या 96 फीसदी तक की बढ़त की संभावना है।
ब्रोकरेज ने Abans Holdings के शेयरों को Buy रेटिंग दी है और ₹710 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 96 फीसदी की बढ़त की संभावना है।
Abans Holdings पर ब्रोकरेज की राय
आदित्य बिड़ला मनी का अनुमान है कि FY24-26 में Abans Holdings की आय में 25% की CAGR ग्रोथ होने की संभावना है। Abans Holdings की मजबूत स्थिति और डायवर्सिफिकेशन को देखते हुए कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के शेयर की कीमत में हाल ही में आए करेक्शन ने पोजिशन लेने का अच्छा मौका दिया है। इसके फंडामेंटल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)