Larsen & Toubro Ltd ने मंगलवार को एक बड़ी जानकारी साझा की। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें मिडिल ईस्ट से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस जानकारी के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था।
कितना बड़ा है यह काम?
Larsen & Toubro Ltd ने दी जानकारी में कहा है कि यह ऑर्डर 10,000 करोड़ रुपये से 15000 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। यह पूरा ऑर्डर इलेक्ट्रिकसिटी ग्रिड से जुड़ा है। कंपनी को काम सऊदी अरब और अबू धाबी में करना है। अबूधाबी में कंपनी को दो 490 किलोवाट का इंसूलेटेड सबस्टेशन्स बनाना है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 3786 रुपये के लेवल पर खुले थे। 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3830 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, फिर कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से मंगलवार को बाजार बंद होने के समय पर Larsen & Toubro Ltd के शेयरों का भाव 3791.50 रुपये के लेवल पर था।
शेयर बाजार में ओवरआल कैसा है प्रदर्शन?
पिछले एक साल में Larsen & Toubro Ltd के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को अबतक 4.8 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। बीएसई में Larsen & Toubro Ltd का 52 वीक हाई 3948.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2856.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5,21,329.32 करोड़ रुपये है।
डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने इसी साल जून के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 37.88 प्रतिशत से अधिक है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)