Markets

PNB Share: QIP लॉन्च होने के बाद 2.5% लुढ़का स्टॉक, 2% डिस्काउंट पर है फ्लोर प्राइस

PNB share price: पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में आज 24 सितंबर को करीब 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.29 फीसदी गिरकर 108.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने 23 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके तहत करेंट मार्केट प्राइस से डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए गए हैं। यही वजह है कि आज बैंक के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ PNB का मार्केट कैप घटकर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कितना है PNB QIP का फ्लोर प्राइस

पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड ने 23 सितंबर को लॉन्च किए गए QIP के लिए 109.16 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस की घोषणा की। यह 23 सितंबर को पीएनबी शेयरों के क्लोजिंग मार्केट प्राइस 111.49 रुपये प्रति शेयर से 2 फीसदी डिस्काउंट पर है। इससे पहले सीएनबीसी-आवाज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि पीएनबी क्यूआईपी प्रोग्राम के जरिए 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। जनवरी में बैंक के बोर्ड ने 2024-25 में 7500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

कैसा रहा है PNB का प्रदर्शन

पब्लिक सेक्टर बैंक PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 10,476.2 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही पीएनबी का नेट प्रॉफिट भी पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1255.4 करोड़ रुपये से लगभग 160 फीसदी बढ़कर 3251.5 करोड़ रुपये हो गया। PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल कुमार गोयल ने कहा कि यह लेंडर का अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा है, जो नेट इंटरेस्ट इनकम, रिकवरी और CASA सहित कई मापदंडों में सुधार के कारण है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top