Manappuram Finance share price : मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में आज 30 अप्रैल को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 202.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 207.30 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,102 करोड़ रुपये हो गया है।
Asirvad Micro Finance IPO
आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस ने पहले 5 अक्टूबर 2023 को सेबी के साथ ड्राफ्ट पेपर दायर किया था। हालांकि, सेबी ने जनवरी 2024 में इस आईपीओ को रोक दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी। यह 1500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू होगा। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।
आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस साल 2008 में तमिलनाडु में दो ब्रांच के साथ शुरू हुआ था। कंपनी अब 1684 ब्रांच के नेटवर्क के माध्यम से 22 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल गया है। कंपनी माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 3.25 मिलियन एक्टिव बॉरोअर्स को सर्विस प्रदान करती है। यह सोने के बदले लोन और MSME लोन भी प्रोवाइड करती है।
कैसा रहा है Manappuram Finance के शेयरों का प्रदर्शन
Manappuram Finance का 52-वीक हाई 207.30 रुपये और 52-वीक लो 102 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 17 फीसदी चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में इसने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है।