Uncategorized

सोने की कीमत और शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई पर: चांदी 1,161 प्रति किलोग्राम सस्ती हुई, F&O में 10 में से 9 ट्रेडर्स को घाटा

 

कल की बड़ी खबर नेटफ्लिक्स इंडिया से जुड़ी रही। सोने की कीमत सोमवार (23 सितंबर) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। ​​​​​इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 374 रुपए बढ़कर 74,467 रुपए पर पहुंच गया। एक समय ये भाव 74,533 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को इसके दाम 74,093 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

 

वहीं, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बताया कि इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी F&O सेगमेंट में 10 में से 9 इंडिविजुअल ट्रेडर्स को लॉस हुआ है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अपनी एक लेटेस्ट एनालिसिस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर : ₹374 बढ़कर ₹74,467 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 1,161 प्रति किलोग्राम सस्ती हुई

सोने की कीमत सोमवार (23 सितंबर) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। ​​​​​इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 374 रुपए बढ़कर 74,467 रुपए पर पहुंच गया। एक समय ये भाव 74,533 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को इसके दाम 74,093 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। ये 1,161 रुपए कम होकर 87,756 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 88,917 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. F&O में 10 में से 9 ट्रेडर्स को लॉस : SEBI की स्टडी में दावा- बीते तीन साल में 93% F&O ट्रेडर्स को ₹1.8 लाख करोड़ का घाटा हुआ

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बताया कि इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी F&O सेगमेंट में 10 में से 9 इंडिविजुअल ट्रेडर्स को लॉस हुआ है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अपनी एक लेटेस्ट एनालिसिस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

SEBI ने रिपोर्ट में बताया कि फाइनेंशियल ईयर-22 और फाइनेंशियल ईयर-24 के बीच तीन साल की टाइम ड्यूरेशन में 1 करोड़ से ज्यादा F&O ट्रेडर्स में से 93% को टोटल 1.8 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यानी लगभग 93 लाख ट्रेडर्स में से हर एक ट्रेडर को करीब 2 लाख रुपए (ट्रांजेक्शन कॉस्ट सहित) का एवरेज लॉस हुआ है

3. सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का हाई बनाया : बाजार 384 अंक चढ़कर 84,928 पर बंद, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

शेयर बाजार ने सोमवार (23 सितंबर) को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का स्तर छुआ।

इसके बाद सेंसेक्स 384 अंक की तेजी के साथ 84,928 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 148 अंक की बढ़त रही, ये 25,939 पर बंद हुआ। आज ऑटो, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी रही।

4. डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO 26 सितंबर को ओपन होगा : 30 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,784

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 26 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 30 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹158 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹158 करोड़ के 9,405,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

5. अपडेटेड यामाहा RayZR स्ट्रीट रैली स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹98,130 : भीड़ में मोबाइल पर ‘आंसर बैक’ टेप कर ढूंढ़ सकेंगे, द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन भी पेश किया

यामाहा इंडिया मोटर ने आज (23 सितंबर) भारतीय बाजार में RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कूटर में अब ‘आंसर बैक’ फंक्शन और LED डेटाइम रनिंग लाइट जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर हाइब्रिड इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

अपडेटेड स्कूटर की कीमत 98,130 रखी गई है। नए अपडेट के बाद स्कूटर की कीमत पिछले मॉडल से 2,000 रुपए महंगी हो गई है। स्कूटर भारत में यामाहा डीलरशिप पर बुकिंग के लिए अवेलेबल है। यामाहा RayZR स्ट्रीट रैली का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, TVS जूपिटर 125, हीरो डेस्टिनी 125 और सुजुकी एसेस 125 से है।

6. सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च : 50MP सेल्फी और प्रायमरी कैमरे के साथ 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹17,999

कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (24 सिंतबर) भारतीय बाजार में गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी M55s में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इस फोन को 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसे कई बैंक ऑफर के जरिए डिस्काउंट प्राइस पर भी खरीदा जा सकेगा

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top