Nifty Uptrend: निफ्टी 50 लगातार नए रिकॉर्ड हाई लगा रहा है। 23 सितंबर को निफ्टी 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया। लगातार तीसरे सत्र में बाजार में तेजी कायम रही। तेजी के रुझान को देखते हुए, हायर हाई-हायर लो गठन की निरंतरता के साथ निफ्टी आने वाले सत्रों में 26,000 अंक को पार करने की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इस स्तर से ऊपर स्थिरता बनी रहनी जरूरी होगी। निफ्टी के लिए जिसमें 25,800 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 25,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया
निफ्टी 50 आज 25,873 पर खुला और पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा। कंसोलीडेशनन के बीच निफ्टी ने 25,956 के नए इंट्राडे हाई को छुआ और 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,939 का नया क्लोजिंग हाई लगाया। इसने डेली चार्ट पर एक तेजी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जिसमें RSI और MACD जैसे मोमेंटम इंडीकेटरों में सकारात्मक रुझान है।
ट्रेडर्स के लिए, 25,850-25,800 के जोन में बड़ा सपोर्ट
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान के मुताबिक डेली चार्ट पर तेजी का कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर अपट्रेंड का बनना जारी रहना, वर्तमान स्तरों से आगे की ओर बढ़ने का संकेत देता है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मौजूदा बाजार की बनावट तेजी वाली है, लेकिन अस्थायी ओवरबॉट स्थितियों के कारण निकट भविष्य में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। डे ट्रेडर्स के लिए, 25,850-25,800 के जोन में बड़ा सपोर्ट है। जबकि 26,050-26,100 रेंज तेजी के लिए तत्काल रजिस्टेंस का काम करेगा।। हालांकि, अगर निफ्टी 25,800 से नीचे गिरता है, तो अपट्रेंड कमजोर हो जाएगा, और ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।
क्या कहते हैं ऑप्शन आंकड़े
मंथली ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 27,000 स्ट्राइक पर देखने को मिला। यह इस बात का संकेत है कि यह निफ्टी 50 के लिए मध्यम अवधि का लक्ष्य हो सकता है, इसके बाद 26,000 और 26,500 स्ट्राइक हैं। अधिकतम कॉल राइटिंग 27,000 स्ट्राइक पर देखी गई, उसके बाद 25,900 और 26,400 स्ट्राइक हैं। पुट साइड पर, 25,000 स्ट्राइक में अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है, उसके बाद 25,500 और 25,700 स्ट्राइक हैं, जिसमें 25,900 स्ट्राइक पर सबसे अधिक पुट राइटिंग है, उसके बाद 25,800 और 25,400 स्ट्राइक हैं। ये आप्शन आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि 26,000 निफ्टी 50 के लिए अगला रजिस्टेंस होने की संभावना है। वहीं, 25,800 पर इसके लिए सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी ने लगातार आठवें सत्र में अपनी तेजी जारी रखी और पहली बार 54,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। आज ये 313 अंक बढ़कर 54,106 पर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स ने डेली चार्ट पर पॉजिटिव मोमेंटम इंडीकेटरों के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डेरिवेटिव्स विश्लेषक चंदन तापड़िया का कहना है कि 54,500 और 55,000 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए बैंक निफ्टी को 53,750 क्षेत्र से ऊपर बने रहने की जरूरत है। नीचे की ओर 53,750 पर पहला और फिर उसके बाद 53,500 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
वोलैटिलिटी में तेज़ उछाल
वोलैटिलिटी में तेज़ उछाल देखने को मिला लेकिन यह 14 अंक से नीचे निचले छोर पर बना हुआ है। अगर यह 15 अंक से ऊपर चढ़ता है और टिका रहता है, तो बुल्स को सतर्क रहने की ज़रूरत हो सकती है। इंडिया VIX, जिसे अक्सर फीयर इंडेक्स कहा जाता है, 12.79 के स्तर से 7.78 फीसदी बढ़कर 13.79 पर आ गया।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।