NBCC Ltd Share Price: एनबीसी लिमिटेड को बिहार की नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से 1261 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस काम के मिलने के बाद एनबीसीसी के शेयरों में 2.52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयरों का भाव सोमवार को 178.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
स्वास्थ मंत्रालय से मिला है काम
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि दरभंगा में एम्स से जुड़े काम के लिए बिहार के स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से 1261 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने एमटीएनएल के साथ 1600 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है।
NBCC के शेयरों
सरकारी कंपनी एनबीसीसी के नेट प्रॉफिट में 38 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 107.20 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में एनबीसीसी लिमिटेड का प्रॉफिट 77.40 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल से जून के दौरान इस कंपनी की कुल कमाई 2197.80 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इसी पीरियड में यह कमाई 1974 करोड़ रुपये रहा।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
पिछले एक साल के दौरान एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। 6 महीने से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। निवेशकों के लिए हालांकि, पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान स्टॉक की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
एनबीसीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 209.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 56.71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31,797 करोड़ रुपये का है। NBCC में सरकार की कुल हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से अधिक की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)