Stock Market : एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में निवेश करते समय कंपनी के फंडामेंटल पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, किस प्राइस पर एंट्री करना है, ये भी काफी अहम होता है। अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यहां एक्सपर्ट्स ने कुछ स्टॉक्स बताए हैं। मार्केट टेक एनालिस्ट मितेश ठक्कर और सोनी पटनायक का कहना है कि इन शेयरों में आप कम समय में ही 10 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं। यहां ट्रेडबुल्स के टेक्निकल एनालिस्ट सच्चितानंद उत्तेकर, अर्निंगवेव्स डॉट कॉम के मितेश ठक्कर और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के AVP, डेरिवेटिव रिसर्च सोनी पटनायक ने अपने टॉप स्टॉक पिक्स साझा किए हैं।
एक्सपर्ट्स का का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शॉर्ट टर्म में तेजी दिख सकती है। आज 30 अप्रैल को यह स्टॉक 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 2955.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक के लिए 3,055 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, 2,935 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। इस समय यह स्टॉक 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 474.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक के लिए 510 रुपये का टारगेट प्राइस और 469 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है। इस हिसाब से स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक की रैली की संभावना जताई गई है।
Cholamandalam Investment and Finance Company
एक्सपर्ट्स ने चोलामंडलम इनवेस्टमेंट और फाइनेंस कंपनी के शेयरों में भी तेजी की उम्मीद जताई है। इस समय यह स्टॉक 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 1204.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक के लिए 1,235 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, स्टॉप लॉस 1,172 रुपये पर है।
एक्सपर्ट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के शेयरों में भी शॉर्ट टर्म में रैली की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 860-880 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है और इसके साथ ही 800 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया गया है। इस समय एसबीआई के शेयर 0.73 फीसदी बढ़कर 832.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
एनटीपीसी के शेयरों में आज 30 अप्रैल को 0.23 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक इस समय 363.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 390-400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, 345 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया गया है। इस हिसाब से स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है।
एक्सिस बैंक के शेयरों के लिए 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इस समय यह स्टॉक 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1176.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 1,140 रुपये पर है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 1.31 फीसदी की तेजी आई है और इस समय यह स्टॉक 2419.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 2,450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, 2,360 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।