LTIMindtree के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6373.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस मामूली गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर को अपनी वॉचलिस्ट में रख सकते हैं। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,575 रुपये और 52-वीक लो 4,518.35 रुपये है।
कितना है LTIMindtree का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LTIMindtree के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 19 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 7400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है
कैसे रहे LTIMindtree के तिमाही नतीजे
FY25 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1135 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1152 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
LTIMindtree का रेवेन्यू तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8,702 करोड़ रुपये है। कंपनी का रेवेन्यू मनीकंट्रोल के 9030 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 1,138 करोड़ रुपये के अनुमान के मुताबिक रहा।
EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन पिछली तिमाही के 14.7 फीसदी से तिमाही आधार पर बढ़कर 15 फीसदी हो गया, जो मनीकंट्रोल के 15 फीसदी के अनुमान के मुताबिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7 फीसदी था।
कैसा रहा है LTIMindtree के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में LTIMindtree के शेयरों में 11.49 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में शेयरों में 18 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 317 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)