Karur vysya bank stock return: बीते 3 महीने से सुस्त पड़े प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बैंक के शेयर मामूली गिरावट के साथ 210.10 रुपये पर बंद हुए। 30 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 232.55 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 में शेयर 125.20 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
एक्सपर्ट हैं बुलिश
करूर वैश्य बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर 270 रुपये तक जा सकता है। वर्तमान कीमत से शेयर में 20% से ज्यादा की तेजी का अनुमान है।
बैंक के लोन का हाल
करूर वैश्य बैंक के शेयर ने पिछले दो महीनों में सुस्ती देखी है। 18 जुलाई से जून तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद इसमें मामूली 2% की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन पर दबाव और बढ़ती नियामक निगरानी के बीच बैंक का ऋण-जमा अनुपात सबसे कम 83% और उच्चतम तरलता कवरेज अनुपात 185% है। इस बैंक ने जून तिमाही के लिए रिटेल और कॉमर्शियल लोन में क्रमशः 21% और 22% की सालाना वृद्धि दर्ज की। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 100 से अधिक शाखाएं जोड़ने की योजना बनाकर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। साल-दर-साल आधार पर डिपॉजिट और एडवांस में क्रमशः 14% और 16% की वृद्धि हुई।
जून तिमाही के नतीजे
करूर वैश्य बैंक का अप्रैल-जून, 2024 तिमाही का नेट प्रॉफिट 27.86 प्रतिशत बढ़कर 458.65 करोड़ रुपये हो गया है। तमिलनाडु स्थित इस बैंक ने पिछले साल की इसी तिमाही में 358.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। बैंक का मुनाफा, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 2,100.19 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान बैंक की कुल परिचालन आय बढ़कर 2,672.88 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,216.07 करोड़ रुपये थी। 30 जून, 2024 तक बैंक का वितरण नेटवर्क में 840 शाखाओं, एक डिजिटल बैंकिंग इकाई और 2,253 एटीएम शामिल हैं।