Uncategorized

रिकॉर्ड हाई पर बाजार लेकिन बुरी तरह क्रैश हुआ यह शेयर, होने वाली है बोर्ड मीटिंग

 

Veer Global Infraconstruction share price: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी- वीर ग्लोबल इन्फ्राकंस्ट्रक्शन के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर में 15% से ज्यादा की गिरावट थी और भाव 180 रुपये के स्तर पर आ गया। इस शेयर की क्लोजिंग 14.25% लुढ़क कर 187.80 रुपये पर हुई। यह शेयर नवंबर 2023 में 112.40 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। 2 सितंबर 2024 को शेयर 273 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

वीर ग्लोबल इन्फ्राकंस्ट्रक्शन के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी के 72.41 फीसदी शेयर हैं। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 27.59 फीसदी की है। इस कंपनी में प्रमुख प्रमोटर विजयभाई भंसाली के पास 19.73 फीसदी शेयर हैं। वहीं, विनोद और पारस मोहनलाल जैन के पास भी कंपनी के 10 फीसदी से ज्यादा शेयर हैं।

होने वाली है बोर्ड मीटिंग

हाल ही में वीर ग्लोबल इन्फ्राकंस्ट्रक्शन ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 26 सितंबर 2024 को होने वाली है। इससे पहले कंपनी के मैनेजमेंट से एक बड़ा इस्तीफा भी हुआ है। यह इस्तीफा कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर पायल कोठारी का है।

गुलजार है बाजार

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रचा। इस दिन सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया। सेंसेक्स 1,359.51 अंक यानी 1.63 प्रतिशत उछलकर 84,544.31 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,509.66 अंक बढ़कर 84,694.46 के नए शिखर पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 375.15 अंक यानी 1.48 प्रतिशत बढ़कर 25,790.95 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 433.45 अंक उछलकर 25,849.25 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक भी गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top