Uncategorized

₹60 के स्टॉक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए गुड न्यूज, ऑर्डर के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार

 

सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के लिए गुड न्यूज है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि कि 240 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए वह L1 बिडर चुनी गई है. यह प्रोजेक्ट सिक्किम के एक पावर स्टेशन को लेकर टनल वर्क से जुड़ा है. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी है और यह 60 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Patel Engineering Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पटेल इंजीनियरिंग को इस प्रोजेक्ट को अगले 18 महीनों में पूरा करना है. यह प्रोजेक्ट सिक्किम के साउथ डिस्ट्रिक्ट स्थित है. नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स में इस कंपनी का काम करने का लंबा अनुभव है. इससे पहले 29 अगस्त को कंपनी ने रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ MOU किया था. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर आने वाले समय में हाइड्रो समेत अन्य इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट करेंगे.

Patel Engineering Order Book Details

30 जून 2024 के आधार पर पटेल इंजीनियरिंग का ऑर्डर बुक 17900 करोड़ रुपए का है. इसमें 61% हाइड्रो प्रोजेक्ट्स और 21% इरिगेशन प्रोजेक्ट्स हैं. अगले 1 साल में कंपनी 25000 करोड़ का ऑर्डर बुक पहुंचने का अनुमान लेकर चल रही है. मैनेजमेंट ने कहा कि 50 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी बोली लगाएगी जिसमें अगले 12 महीनों में 12000 करोड़ रुपए तक का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

Patel Engineering Share Price History

पटेल इंजीनियरिंग का शेयर इस समय 60 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5000 करोड़ रुपए का है. 6 फरवरी को शेयर ने 79 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था.  उसके बाद शेयर पर दबाव देखा जा रहा था. जून के महीने में इस स्टॉक ने 50 रुपए का इस साल का लो बनाया है. पिछले तीन महीने में शेयर में 17% की गिरावट आई है. इस साल अब तक 10% का करेक्शन आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top