RITES ltd share price: सरकारी रेलवे स्टॉक रिट्स लिमिटेड के शेयर आज एक्स-बोनस और एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस और हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दे रही है। बता दें, रिट्स लिमिटेड के शेयरों का भाव शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है।
डिविडेंड और बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट आज
रिट्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस (Bonus Share) योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड (Dividend Stock) भी दे रही है। बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए कंपनी ने 20 सितंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है। यानी जिन निवेशकों का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड और बोनस शेयर का लाभ मिलेगा
बीएसई में कंपनी के शेयर आज गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले 362.95 रुपये पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 383.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, रिट्स लिमिटेड ने इससे पहले 2019 में 1:4 बोनस शेयर दिया था।
रिट्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 17 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। बता दें, रिट्स लिमिटेड एक साल में 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
जून 2024 की तिमाही तक इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.20 प्रतिशत की थी। वहीं, पब्लिक के पास 13.50 प्रतिशत हिस्सा था। म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 3.32 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)