Maharashtra Scooters Ltd: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड ने एक शेयर पर 100 रुपये से अधिक का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड (Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है। जिसमें अब 100 दिन से कम का समय बचा हुआ है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस डिविडेंड देने वाली कंपनी के विषय में –
अगले हफ्ते रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 110 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए 25 सितंबर दिन बुधवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी अगले हफ्ते शेयर बाजारों में कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है।
2024 में इससे पहले महाराष्ट्र स्कूटर्स जून के महीने में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। वहीं, पिछले साल कंपनी ने 2 बार में 170 रुपये का डिविडेंड निवेशकों के बीच बांटा था। बता दें, इस कंपनी ने अभी एक बार भी निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिया है।
शेयर बाजार में शानदार रहा है प्रदर्शन
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का प्रदर्शन पिछले एक साल के दौरान शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 59 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 76 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि महज एक महीने में स्टॉक का भाव 32 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, गुरुवार को बाजार बंद होने के समय पर महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर बीएसई में 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 12057.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)