Markets

HCL Tech Shares: 3 महीने में 22% बढ़ा इस IT कंपनी का शेयर, अब Kotak ने दी चेतावनी, घटाई रेटिंग

HCL Tech Shares Price: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर पिछले 3 महीने में करीब 22 फीसदी बढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का इस शेयर पर भरोसा कम होता दिख रहा है। कोटक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में HCL टेक के शेयरों की रेटिंग को ‘ऐड’ से घटाकर ‘रेड्यूस’ कर दिया है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक, तीन और 12 महीनों में क्रमशः 5%, 22% और 35% की तेजी आई है। इसके साथ ही अब इसके शेयर TCS और Infosys की तुलना में सिर्फ 9% और 4% के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके पिछले 5 सालों के औसत से कम है।

कोटक ने कहा कि HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित आय के 26 गुना पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे यह कंपनी अब बाजार में काफी महंगी दिख रही है। दोपहर 1 बजे के करीब, HCL टेक के शेयर एनएसई पर 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,737.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “हमें लगता है कि HCL टेक अपने संतुलित पोर्टफोलियो और कॉस्ट टेकआउट डील्स में मजबूती के चलते इंडस्ट्री-मैचिंग या इंडस्ट्री-लीडिंग ग्रोथ दे सकता है। हालांकि, मौजूदा वैल्यूएशन को देखते हुए शेयर में आगे और बढ़त की गुंजाइश कम है

कोटक ने कहा कि कंपनी के साथ कई चुनौतियां भी हैं। उसने कहा कि कंपनी ने हाल की तिमाहियों में मामूली डील हासिल किए हैं। साथ ही Verizon के साथ डील की भी सालगिरह आने वाली है। ऐसे में वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की विजिबिलिटी कम हो रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को इंडस्ट्री ग्रोथ से रिकवरी का फायदा मिल सकता है, लेकिन इसकी ग्रोथ रेट Infosys जैसे बाकी कंपनियों की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। इसके अलावा, BFSI सेक्टर में कम उपस्थिति और रिटेल, CPG व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में चुनौतियों के कारण, कंपनी की रिकवरी सीमित रह सकती है। खासतौर से अमेरिकी में कंपनी की BFSI सेक्टर में उपस्थिति कम है, जहां ब्याज दरों के घटने के बाद उछाल आने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top